A Bal Krishnan Blog

उखड़े उखड़े से कुछ अल्फाज़ यहाँ फैले हैं; मैं कहूँ कि ज़िन्दगी है, तुम कहो झमेले हैं.

Saturday, July 16, 2011

Apni Bebasi Par

The following picture of the boy Vipin Soni in Mumbai crying over the death of his brother forced me to express my anguish in the following lines:

है चुनौती, कोई इसके अश्रु  पोछे ;
अब न भौंके कूटनीतिक वाक्य ओछे.

जल रही दुनिया, जला संसार इसका,
डूबे सपने, उजड़ा है परिवार इसका
मिट चुका इंसान से विश्वास इसका.

देखे इसकी आँख से यह देश कोई;
ढूँढ़े बढ़ते भारत का अवशेष कोई;
फिर दे हमको सहन का निर्देश कोई.

फटा सीना नहीं जो अब भी तुम्हारा,
समझ जाओ, हृदय गोबर हो चुका है;
अपनी आँखें आँसू पी कर थक चुकी हैं,
पानी कब का सर से ऊपर हो चुका है.

नायकों इस देश के, कुछ शर्म पालो;
हृदय में कुछ हया, कुछ तो दर्द डालो;
चुल्लू भर पानी में खुद को मार डालो.

1 comment:

  1. awesome expressions
    anger, and poignancy is clearly visible.
    What happened in Mumbai was disgusting and the absurd comments coming fro top-notch politicians is equally distressing.

    ReplyDelete